अंबाला : दो दिवसीय नवरात्र महोत्सव 13 से

0
498

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
छावनी के दयाल बाग के ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से दो दिवसीय अष्टमी और नवमी के दिन नवरात्र महोत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम 13 और 14 अक्टूबर को होना है। इसका आयोजन हर रोज सायं 6 से 9 बजे तक होगा। इसमें मां दुर्गा की आरती ठीक शाम सात बजे होगी। उल्लेखनीय है कि मां दुर्गा के नौ रूपों का गायन पूजन, व्रत और जागरण शिवशक्तियों की आराधना का पर्व मनता रहा है। इसके आध्यात्मिक रहस्यों जैसे देवियों का अवतरण, अष्ट भुजाधारिणी और शेरावाली कहलाने का भाव, कुवारी होते हुए भी माता कहकर पुकारा जाना को आमजन तक पहुंचाना है। ऐसी बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से दयाल बाग मे पहली बार इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित किया है। इस पवित्र पर्व को यथार्थ रूप से समझकर मनाने से निश्चित रूप से हम पावित्रता को धारण कर अपने अवगुणों को दूर कर सकते हैं। इससे स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन भी लाया जा सकता है। ब्रह्माकुमारीज अंबाला सबजोन निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहन कृष्णा की ओर से पवित्रता के इस अनोखे कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।