प्रभजीत सिंह लक्की, युमनानगर :
हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को नगरपालिका कर्मचारी व अग्निशमन के दमकल कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से नगर निगम कार्यालय गेट पर 2 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत की पहले दिन की भूख हड़ताल की अध्यक्षता नगर निगम शाखा उपप्रधान जनकराज ने की संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया पहले दिन नगरपालिका और अग्निशमन सेवा के 35 कर्मचारियों को भूख हड़ताल पर बैठाया गया हड़ताली कर्मचारियों ने कार्यक्रम की शुरूआत में अपनी माँगो को लागू ना किये जाने के विरोध में हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर मुदार्बाद के नारे लगाए कार्यक्रम की शुरूआत में नगरपालिका संघ महासचिव माँगे राम तिगरा सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान महिपाल सौदे ने मुख्य रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी अपनी माँगो को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत है नगरपालिका संघ प्रतिनिधि मंडल की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज के साथ क्रमश: 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को कर्मचारियों की माँगो को लेकर 2 दौर की वार्ता में कुछ जायज माँगो पर सहमति हुई थी। जिसमे खुद मंत्री के द्वारा कहा गया कि आपकी जायज माँगो को लेकर मैं आपका वकील बनकर मुख्यमंत्री के पास जाकर आपकी माँगो को पूरा करवाऊंगा लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के कारण अभी तक उन माँगो के पत्र परिपत्र जारी नहीं किये जिस कारण से नाराज होकर नगरपालिका कर्मचारी संघ ने आंदोलन करने का फैंसला लिया है अग्निशमन सेवा के राज्य प्रेस सचिव गुलशन भारद्वाज व मुख्य संगठन सचिव ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मिल रही खबरों के अनुसार अग्निशमन सेवा विभाग को राजस्व विभाग में मर्ज करने की तैयारी चल रही है जिसमे जिसका कोई औचित्य नहीं है इससे सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है कि वो नगरपालिका से अग्निशमन विभाग को अलग करके कर्मचारियों की एकता को तोड़ना चाहती है जिसको हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे और इसके लिए जिस हद तक जाना पड़े जाएंगे वहीँ डोर-टू-डोर के सफाई चालकों ने भी अपनी सफाई गाड़ियों को खड़ा करके नगर निगम के स्टोर में अपनी पहले दिन की भूख हड़ताल शुरू की उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है मेयर साहब चुप्पी साध कर बैठे हैं सफाई की गाड़ियों में डीजल नहीं है कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है कार्यक्रम में भूख हड़तालियों को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान विनोद त्यागी ब्लॉक राजबीर पिंडोरा स्वास्थ्य ठेका से सुमित ऋषि, नरेश कुमार, विजय कुमार अग्निशमन से रिंकू कुमार नगरपालिका से वरिष्ठ उपप्रधान रोहताश चेयरमैन राजकुमार धारीवाल, राजकुमार ससोली, कमलेश गुलजार, अहमद पपला मौजूद रहे।
कर्मचारियों की मांगे
– कोरोना से कर्मचारी की मृत्यु पर 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी
– छंटनी किया गए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लो
– बंद किए गए फायर स्टेशनों को पुन: बहाल करो व इन स्टेशनों से निकाले गए कर्मचारियों को डयूटी पर वापिस लो
– अनुबंधित आधार के कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दो तथा 10 मेडिकल में 10 कैजुअल छुट्टी लागू करो
– ठेका प्रथा डोर टू डोर व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन एक समान 24000 रुपये लागू करो
– फायर कर्मचारियों व तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करो
– 1996 की एक्स ग्रेशिया नीति बहाल करो
– 1366 फायरमैन चालकों को 2268 फायर आपरेटर के पदों पर समायोजित करो
– नियमित दमकल कर्मचारियों को बिना शर्त एसीपी व प्रमोशन लागू करो
– डोर-टू-डोर के सफाई चालको का पिछला रुका हुआ वेतन दो
– निकाले गए नाला सफाई कर्मचारियों को डयूटी पर वापिस लो