उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन, कहा, दिल्ली फूलों का शहर बनने की और अग्रसर
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली को फूलों का शहर बनाना उनका सपना है और पिछले ढाई साल में कई एजेंसियों, खासकर एनडीएमसी द्वारा लगातार प्रयास किए गए, जिसके अब अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही दिल्ली को फूलों का शहर बनाने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की न केवल देश भर के लोगों ने बल्कि यहां तैनात राजदूतों और राजनयिकों ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए एनडीएमसी की सराहना की। दरअसल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुष्प महोत्सव का उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
इस तरह बढ़ाई जाएगी दिल्ली की शोभा
एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के बाद यहां प्रदर्शित फूलों के गमलों और पुष्प कलाकृतियों को नई दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न चैराहों, गोल चक्करों और सड़कों के किनारे रखा जाना चाहिए ताकि वहां से गुजरने वाले लोग भी सौंदर्य का अनुभव कर सकें।
पुष्प महोत्सव में लोगों को मिलेगी फ्री एंट्री
पुष्प महोत्सव सभी के लिए खुला है और इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा, जहां फूल प्रेमी खिलती प्रकृति के लाइव शो का आनंद ले सकते हैं और फूलों की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं। एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का दो दिन के लिए आयोजन कर रही है, जिसमें 10,000 से अधिक गमलों में 36 विभिन्न प्रकार के फूल लगाए गए है, जिन्हें 18 खंडों में प्रदर्शित किया गया है। एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न मौसमी फूलों के गमलों में लगे पौधों का समूह होगा, जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि।
एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की
सक्सेना ने ट्यूलिप महोत्सव, रोज फेस्टिवल और फ्लावर फेस्टिवल जैसे फूलों के विभिन्न आयोजनों के लिए एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की, जिसमें न केवल दिल्ली से बल्कि आसपास के शहरों से भी लोग नई दिल्ली क्षेत्र में फूलों वाले स्थलों पर आते हैं और यह एनडीएमसी के प्रयासों की सच्ची पहचान है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : प्रदूषण कम करने को दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, वाहन चालकों को झटका