मैस्‍ट्रोज में झूमकर नाचे – फैशन शो में जलवा दिखाया 

0
340
मैस्‍ट्रोज में झूमकर नाचे - फैशन शो में जलवा दिखाया 
मैस्‍ट्रोज में झूमकर नाचे - फैशन शो में जलवा दिखाया 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी (पाइट) के वार्षिक मैस्‍ट्रोज में सुबह से रात तक जश्‍न का माहौल रहा। दिन के सत्र में जहां अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं, वहीं शाम को भंगड़ा, ग्रुप सोंग और फैशन शो का जलवा रहा। विजेताओं को नकद पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया। अलग-अलग सत्र में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से युवा एवं सांस्‍कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. महा सिंह पूनिया, खादी आश्रम एवं माता सीता रानी सेवा संस्‍था की अध्‍यक्ष निर्मल दत्‍त, दयाल सिंह स्‍कूल की प्रिंसिपल विनीता तोमर मुख्‍य अतिथि रहीं। कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, सचिव सुरेश तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंच पर अलग-अलग प्रतिभाओं को अवसर दिया जाता है

राकेश तायल ने कहा कि कॉलेज में हर साल मैस्‍ट्रोज का आयोजन किया जाता है। मैस्‍ट्रोज यानी फनकार। मंच पर अलग-अलग प्रतिभाओं को अवसर दिया जाता है। यह दो दिवसीय आयोजन है। पहले दिन दिल्‍ली, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, यमुनानगर, करनाल, जींद सहित अलग-अलग जगहों से टीमों ने भाग लिया।  इस अवसर पर डॉ. सुनील ढुल, प्रीति दहिया, जयती महाजन, रजिस्‍ट्रार मनोज अरोड़ा, पीआरओ ओपी रनौलिया, विनोद दहिया, डॉ.संगीता, डॉ.वैशाली मेहता, अमित दुबे, हरमिंदर, मंदीप, डॉ.निशा दहिया, संदीप बिंद्रा, डॉ.विकास त्‍यागी, राजन सलूजा, आशीष जैन, भरत प्रताप, सुमन, सोनू निशा, तरुण मिगलानी, नमिता मौजूद रहीं।

 

 

मैस्‍ट्रोज में झूमकर नाचे - फैशन शो में जलवा दिखाया 
मैस्‍ट्रोज में झूमकर नाचे – फैशन शो में जलवा दिखाया

पांच भाग में बांटे इवेंट

सांस्‍कृतिक कर्यक्रमों की संयोजक प्रीति दहिया ने बताया कि सभी इवेंट को पांच भागों में बांटा गया था। सांस्‍कृतिक, इन्‍फॉर्मल, टेक्‍नीलकल, साहित्यिक और थियेटर में बच्‍चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कुल 55 प्रकार के इवेंट हुए। सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैशन शो, श्‍लोकोच्‍चारण, रोडिज ने सभी का दिल जीत लिया। रैसिपी इवेंट में उत्‍साह से भाग लिया। बच्‍चों ने अलग-अलग व्‍यंजन बनाए।

ये रहे विजेता

सोलो डांस में एसडी कॉलेज के हर्ष प्रथम, सीआरए कॉलेज से अभिषेक द्वितीय, पाईट से दीपक तृतीय रहे। सोलो सिंगिंग में खालसा कॉलेज से तमन्‍ना प्रथम, जीवीएम से दृष्टि द्वितीय, पोएट्री में आर्य कॉलेज से रितिक गोयल प्रथम, पाईट से तान्‍या द्वितीय, रैप अप इवेंट में कुरुक्षेत्र यूनिविर्सिटी से विशाल प्रथम, जेआइएमएस दिल्‍ली से मृदुल द्वितीय, स्किट में आर्य कॉलेज की टीम प्रथम, पाईट की काफि‍र टीम द्वितीय स्‍थान पर रही। ड़यूएट डांस में आइबी कालेज प्रथम, दीन बंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय, पाईट टीम तृतीय रही।

ग्रुप डांस में विवेकानंद कॉलेज दिल्‍ली प्रथम रहा

ग्रुप डांस में विवेकानंद कॉलेज दिल्‍ली प्रथम रहा, जेआइएमएस कॉलेज द्वितीय और पाईट कॉलेज तीसरे स्‍थान पर रहा। प्रथम को 15 हजार और द्वितीय को दस हजार का इनाम मिला। श्‍लोकोच्‍चारण में खालसा कॉलेज से केशव प्रथम, एसडी कॉलेज से मुस्‍कान द्वितीय और पाईट कॉलेज से कल्‍पना और आइबी कॉलेज से शीतल तृतीय रहीं। फैशन शो में अलग-अलग संस्‍कृतियों को दिखाया गया, जिसमें मिस्र, रोम व अन्‍य रहीं। इन सभी के कपड़ों के डिजाइन कॉलेज के बीफेड के छात्र-छात्राओं ने तैयार किए।