Program ‘Anugunj’ Concludes : दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का समापन हुआ

0
126
Program 'Anugunj' Concludes
Aaj Samaj (आज समाज),Program ‘Anugunj’ Concludes, पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय, मडलौडा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (अनुगूंज) का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के सौजन्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के संरक्षण में तथा असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू शर्मा की देखरेख में हुआ। आज समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल और विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम रहे तथा डॉ राजपाल कौशिक विराजमान रहे। आज एकल नृत्य, समूह नृत्य, माइम, मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच संचालन मंजू शर्मा और प्रदीप दलाल द्वारा किया गया।
Program 'Anugunj' Concludes
प्राचार्य ने अपने संबोधन में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं को बढ़चढ़  कर भाग लेने को कहा क्योंकि यह मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। डॉ मुनीराम, प्रिया अग्रवाल और स्वाति गिल ने निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण का कार्य डॉ. धर्मबीर लाँगयान एंड कमेटी मेंबर द्वारा किया गया। एकल नृत्य में पूजा प्रथम, भावना द्वितीय और ज्योति एंड काजल तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में नितेश ग्रुप प्रथम, तमन्ना ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। माइम और मोनो एक्टिंग में निकी एंड ग्रुप प्रथम और पूजा रानी द्वितीय एवं गुरप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। समारोह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।