Government Women’s College, Madlauda :राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का हुआ आगाज

0
118
Government Women's College, Madlauda
Aaj Samaj (आज समाज), Government Women’s College Madlauda ,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय, मडलौडा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (अनुगूंज) का आज आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के संरक्षण में तथा असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू शर्मा के संयोजन में हो रहा है। आज का पहला दिन काव्य पाठ, भाषण, गायन, श्लोक उच्चारण, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली तथा फाइन आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ संदीप कंधवाल और उपप्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम ने किया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप दलाल और दीपक घनघस ने गायन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
काव्य-पाठ, श्लोक उच्चारण तथा भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर लाँगयान, डॉ. सीमा देवी एवं कुलदीप जांगड़ा ने निभाई। काव्य पाठ में तन्नु ने प्रथम स्थान, मुस्कान को द्वितीय स्थान तथा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण तथा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम स्थान,  प्राची ने द्वितीय स्थान तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्राची ने प्रथम स्थान, महक ने द्वितीय तथा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता में उमेश कुमार और डॉ. गणेश दास ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। क्ले मॉडलिंग में प्राची ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय, रंगोली में रेनू को प्रथम, पूजा और सादिया को द्वितीय, कशिश, सुनिधि और पल को तृतीय स्थान, फाइन आर्ट में काफी, विजेता, रितिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान, एवं पेंटिंग में पायल, आरती को प्रथम, काफी को द्वितीय तथा संजना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook