इशिका ठाकुर,करनाल:

  • खंड स्तरीय इंद्रधनुष प्रतियोगिता में अध्यापकों व बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग
  • खंड स्तरीय इंद्रधनुष प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुतियों से जमाया रंग
  • हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय इंद्रधनुष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय इंद्रधनुष प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में मंच संचालिका एवं कार्यक्रम अधिकारी ईशा चौधरी ने बताया कि प्रतिभा खोज आर्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला उत्सव, रंगोत्सव, बैंड प्रतियोगिता आदि में 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया। 18 नवंबर को फोल्क डांस में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च विद्यालय बलडी के ओजस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रंगोत्सव कार्यक्रम में अध्यापकों ने भी भाग लिया

क्लासिकल डांस में राजकीय उच्च विद्यालय बलडी की हिमानी ने प्रथम और देव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोत्सव कार्यक्रम में अध्यापकों ने भी भाग लिया। राजकीय उच्च विद्यालय बलडी से मुख्य अध्यापिका रीना कुमार ने क्लासिकल डांस में पहला स्थान प्राप्त किया और अध्यापक आशीष बलडी ने फोल्क डांस में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आज होने वाले क्ले मोडलिंग में खुशी, रोहित, सुशील व प्रियंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फोल्क डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंबा की छात्रा मेहंदी, राजकीय उच्च विद्यालय बलडी की शिफा व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर की छात्रा मधु ने शानदार प्रस्तुतियां दी। आज रंगोत्सव कार्यक्रम में अध्यापकों में रीना कुमार ने गजल, कामना ने ड्रामा व फोल्क गीत, रवि ने भी फोल्क गीत, राजेंन्द्र ने फोल्क क्लासिकल गीत, रेनू गोयल ने सोलो एक्टिंग में प्रतिभा दिखाई।

कला उत्सव कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानना

कार्यक्रम की ओवरआल अधिकारी अंजू सरदाना ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों एवं बच्चों का स्वागत किया और कहा कि कला उत्सव कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना है। कार्यक्रम की नोडल इंचार्ज ईशा चौधरी ने कहा कि ऐसे उत्सव से भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है जिससे वे सांस्कृतिक अनुभव एवं मूल्यों पर आधारित जीवन व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजू सरदाना, ईशा चौधरी, एबीआरसी तुषार राणा, डिंपल, मंजीत सिंह, विनोद कुमार, अनुराधा, रीना कुमार, दलीप सिंह, निर्मला कौर, कामना, प्रीति आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

ये भी पढ़े: 21 नवम्बर को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन में

Connect With Us: Twitter Facebook