बिलासपुर : दो दिवसीय अजादी का अमृत तीज महोत्स का समापन

0
401
all members
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चैहल,  बिलासपुर
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिलासपुर में महिला स्वयं  सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता से 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में लोक महोत्सव तीज का उपमंडल स्तरीय दो दिवसीय उत्सव का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में भाजपा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने तीज के इस महोत्सव पर सभी को तीज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाण सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को बढावा दे रही है और उनकी आर्थिक सहायता करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह हर क्षेत्र में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि घर मे महिलाओं का छुपा हुनर बाहर निकालने में स्वंय सहायता समूह काम कर रहे है जो तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि महिलाएं व बेटियां हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लें, और अपने अंदर छुपे हुनर को दुनिया के सामने लाएं। उन्होंने कहा कि हर बेटी कुछ करना चाहती है, इसके लिए उनको आगे आना होगा और अपने हुनर को दिखाना होगा। तीज महोत्सव पर महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा मेहंदी, महिला श्रंगार, बच्चों के खिलौने,तीज उत्सव के अवसर पर खाद्य सामग्री व मिठाईयां स्वंय सहायता समूहो द्वारा स्वयं तैयार कर स्टाल लगाए गए, ये सभी स्टाल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक कर रहे थे। कार्यक्रम में नीलम पावर योगा संचालिका ने योग क्रियाएं करवाई व स्वसथ व निरोग जीवन जीने के लिए जीवन में नियमित योग करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर तीज समारोह में भाग लेने वाले बच्चों व महिलाओं अंजली, सोनम, भावना, सुमन, सगुन, अनन्या, पूनम, शोभा, पूजा, विशाखा, सलोनी, प्रियंका, निशा, देविका, भावना, धर्मवीर, अनुराधा, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर, न्यू हैप्पी स्कूल बिलासपुर व दून इनटरनेशनल स्कूल साढौरा के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर खंड के विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराम गुप्ता, बिलासपुर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, बिलासपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह, एस.ई.पी.ओ विजयंत प्रकाश, सचिव हीरालल मान,सुमित दुआ, नीलम पाऊर योगा संचालिका नीलम रानी, अनुराधा ब्लाक कार्डिनेटर धर्मवीर सिंह सहित भारी संख्या मे महिलाए व बच्चे भी उपस्थित थे।