राष्ट्र व मानव उत्थान के लिए दो दिवसीय आर्य महोत्सव 30 से

0
360
Two day Arya Mahotsav
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
नई सब्जी मंडी स्थित आर्य समाज मन्दिर परिसर में हवन के उपरांत आर्य समाज के कार्यकत्र्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्र, समाज व मानव उत्थान हेतु आर्य महोत्सव का आयोजन 30 अप्रैल व 1 मई को कराने का निर्णय लिया गया। इस महोत्सव में देशभर से संत-महात्मा, उपदेशक व विद्वान हिस्सा लेंगे।
वैदिक प्रवक्ता आचार्य रामतीर्थ ने बताया कि युवा पीढ़ी के लिए यह महोत्सव विशेष दिशा प्रदान करने वाला होगा। आर्य समाज रेवाडी के प्रधान देशराज आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डा. नरेन्द्र आर्यवीर, अनिल आर्य, सुरजीत आर्य, लोकेश आर्य, पंकज आर्य, कमल आर्य, सतीश आर्य, आदर्श राजपाल, लक्ष्मीनारायण, जसवंत जालियावास आदि उपस्थित रहे।