मॉडर्न स्कूल में 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कल

0
330
Two day annual sports competition started tomorrow
Two day annual sports competition started tomorrow

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार से 21वें दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रैस प्रवक्ता सतेंद्र यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में 13 व 14 नवम्बर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग तथा प्राइमरी वर्ग में किया जाएगा।

प्रतियोगिता मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहेगी

जिसमें लड़कों व लड़कियों की 100 मीटर, 400 मीटर तथा 1600 मीटर की दौड, लड़कियों की बाधा दौड़, मटकी दौड़, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबाल, चैस आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं की रस्साकसी व म्यूजिक चेयर रेस तथा अध्यापकों की रस्साकस्सी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहेगी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मुख्यअतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर हुक्मसिंह तंवर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिंह मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वहीं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला परिषद वार्ड नम्बर 5 भावी उम्मीद्वार यशवंत राव व उनकी धर्मपत्नि पारूल राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

Connect With Us: Twitter