Two crore people in organized sector jobs – Santosh Gangwar: संगठित क्षेत्र की नौकरियों में बढ़े दो करोड़ लोग-संतोष गंगवार

0
243

नई दिल्ली। भले ही देश आर्थिक मंदी के मुहाने पर खड़ा है। कई दिग्गज आर्थिक सलाहाकार यह कह चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक यह नहीं माना है कि आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है देश। हालांकि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आॅटो सेक्टर में तेजी लाने के लिए तथा आर्थिक स्थितियां सुधारने के लिए कई प्रयास किए हैं। अब केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि संगठित क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में पिछले तीन साल में दो करोड़ अतिरिक्त श्रमिक जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि एक साल में देश में रोजगार के आंकड़ों को और पुख्ता किया जाएगा। गंगवार ने कहा, हम असंगठित श्रेत्र पर भी काम कर रहे हैं जहां 40 करोड़ से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं। गंगवार ने राजधानी में राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार समारोह के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ह्यऐसे सभी प्रतिष्ठानों में जहां 20 या 20 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं, उनमें तीन साल में कुल मिला कर श्रमिकों की संख्या दो करोड़ बढ़ी है। उनकी संख्या छह करोड़ से बढ़ कर अब आठ करोड़ हो गयी है।पुख्ता आंकड़े तय करने में अभी एक साल और लगेगा।