Two Cousins Selected in Indian Engineering Service दो चचेरे भाईयों का भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयन

0
355
Two Cousins Selected in Indian Engineering Service

Two Cousins Selected in Indian Engineering Service दो चचेरे भाईयों का भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयन

संजीव कौशिक,  रोहतक :

Two Cousins Selected in Indian Engineering Service : दो चचेरे भाईयों ने एक साथ यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) में 19वीं व 51वीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। ओमेक्स निवासी एडवोकेट राजेश मोर के भांजे विकास चहल ने 19वीं तथा अंकुश चहल ने 51वीं रैंक हासिल की है। जिससे इन दोनों का चयन भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के लिए हो गया है।

राजेश मोर ने बताया कि दोनों चचेरे भाईयों की माताओं का बचपन में ही देहान्त हो गया था तथा दोनों ने एक साथ कोचिंग ली थी।(Two Cousins Selected in Indian Engineering Service)  इस उपलब्धि पर एडवोकेट राजेश मोर ने कहा कि दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं तथा इंजीनियरिंग के प्रति दोनों के जुनून ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से घर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read Also : अब हरियाणा के कर्मचारियों की लेटलटीफी बर्दास्त नहीं  

Connect With Us : Twitter Facebook