नहर में नहाने गए दो चचेरे भाई डूबे, एक का शव मिला

0
326

आज समाज डिजिटल, हिसार:
जिले में नहर में नहाते समय दो लड़के डूब गए। इनमें से एक की शव मिला पाया है जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। जानकारी के अनुसार गांव मंगाली महोब्बत का नीतिश (18) और उसका चचेरा भाई आर्यन (16) नहर में नहाने के लिए गए थे। देर रात तक भी दोनों वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। दोनों के कपड़े, चप्पल और साइकल नहर पर मिले। पुलिस को नीतिश का शव करीब 8 किलोमीटर दूर स्याहड़वा पम्प हाउस के पास से बरामद हुआ, जबकि आर्यन की तलाश में सर्च अभियान जारी है।