नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल /बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज “स्वच्छता के दो रंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
“स्वच्छता के दो रंग”कार्यक्रम का आयोजन
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री के निर्देशन में महेंद्रगढ़ नगर पालिका की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर दीपक कुमार दुबे ,सेक्टरी प्रदीप कुमार, सफाई शाखा एसआई अनिल कुमार एवं सहायक सतीश कुमार विद्यालय में पहुंचे और बच्चों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय चेयरपर्सन निशा सैनी पत्नीरमेश सैनी नगरपालिका प्रधान ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई इस मुहिम के तहत देश के सभी स्कूलों को गारमेंट पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रत्येक घर में कूड़ा अलग-अलग रखने के बारे में बताया गया और कहा गया कि गीले कूड़े के लिए हरा तथा सूखे कूड़े के लिए नीला कूड़ादान रखा जाना चाहिए ।
साफ-सफाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां
नगर पालिका महेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि गीले और सूखे अलग-अलग दो प्रकार के कूड़ेदान रखने से फायदा यह है कि दोनों प्रकार के कूड़े की छंटनी आसानी से हो जाती है तथा कूड़े के ढेर को कम करने में भी सहायता मिलती है। विद्यालय के बच्चों द्वारा भी साफ-सफाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें कूड़े के ढेर से विभिन्न प्रकार की चीजें बनाने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: हकेवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण