पानीपत में नहर में डूबे दो बच्चे, एक की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

0
192

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : रिफाइनरी रोड पर बत्रा कॉलोनी के साथ जा रही नहर में खेलते खेलते दो बच्चे गिर गए। जहां राहगीरों ने एक बच्चे को बचा लिया, जबकि दूसरा बच्चा नहर में ही बह गया। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस में जानकारी देते हुए रामकिशोर ने कहा कि वह थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और हाल के दिनों में बत्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है उसके पास चार बच्चे जिनमें दो लड़के व दो लड़कियां है। रामकिशोर ने बताया कि मेरे दोनों लड़के उत्तम सिंह 6 साल व प्रभात 7 साल बतरा कॉलोनी के पास नहर पर खेल रहे थे। करीब 3 बजे खेलते समय दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और नहर में गिर गए। वहीं बड़े लड़के प्रभात को राह चलते लोगों ने नहर से निकाल लिया जबकि छोटा लड़का उत्तम सिंह नहर में डूब गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पानी में बहे बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

Connect With Us: Twitter Facebook