इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के कस्बे तरावड़ी की चौधरी कॉलोनी में रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण एक परिवार रात के समय अपने कमरे में ठंड से राहत पाने के लिए अंगीठी लगा कर सोया था। सुबह जब परिवार वाले 10 महीने की बच्ची व 14 वर्षीय किशोर को उठाने लगे तो वह नहीं उठे उनको अचेत अवस्था में जब तरावाड़ी हॉस्पिटल में ले जाया गया था डॉक्टर के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया।

एक बच्चे की उम्र लगभग 10 महीने और दूसरे लड़के की उम्र लगभग 14 साल

परिजन महिला ने बताया कि कल देर शाम परिवार के लोग कुरुक्षेत्र से अपने घर तरावड़ी आए थे खाना खाकर सभी अगीठी जला कर सो गए थे। कमरे में चार लोग सो रहे थे महिला तथा महिला का पति महिला का 14 वर्षीय भाई और महिला 10 महीने की एक बच्ची थे। लेकिन जब सुबह काफी देर होने के बाद जब महिला का भाई और उसके बेटी नहीं उठी वो वह उनको उठाने के लिए गए लेकिन वह अचेत अवस्था में थे आनन-फानन में उनको हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर अपने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों बच्चों के माता-पिता की भी हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Two children died of suffocation due to the smoke of the fireplace

रात को सर्दी से बचने के लिए घर में सोते समय जला रखी थी अंगीठी

मामले पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि हादसे का शिकार परिवार का मुखिया अरुण जोकि बरेली का रहने वाला है और वह तरावड़ी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। अरुण के परिवार में उसका साला भी उसके घर आया हुआ था जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है और एक अरुण की बेटी जिसकी उम्र लगभग 10 महीने है। रात को सर्दी से बचने के लिए परिवार के लोग अंगीठी जलाकर घर में सो गए थे जिसके कारण अरुण के 14 वर्षीय साले तथा 10 महीने की बेटी की दम घुटने मौत हो गई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया । परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

ये भी पढ़ें :गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों के साथ चिपकाए रिफ्लेक्टर

Connect With Us: Twitter Facebook