Two children dead, parents and relatives serious after the gas of the fire: अंगीठी की जहरीली गैस चढ़ने से दो बच्चों की मौत, माता-पिता व रिश्तेदार गम्भीर

0
349

लुधियाना, 24 दिसम्बर: लुधियाना के सुभाष नगर स्थित चंद्रलोक कालोनी में बीती रातअंगीठी की जहरीली गैस से परिवार के साथ सो रहे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। गम्भीर रूप से बीमार मृतक बच्चों के माता-पिता व रिश्तेदार सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार रात को अंगीठी जलाकर सोया था। जिसके बाद सुबह जब उठे तो दोनों बच्चों 10 साल के सौरव व 12 साल के गौरव की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो चुकी थी। जबकि उनके माता-पिता प्रमोद कुमार व निशा और उनके घर में रहने आए उनके रिश्तेदार पति-पत्नी सुशील कुमार व सुनीता रानी गंभीर हो चुके थे। जिन्हें लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मकान मालिक की पत्नी रेखा के मुताबिक परिवार बीते चार-पांच महीनों से उनके यहां रह रहा था। परंतु बीती रात उनके यहां एक पति पत्नी, जो रिश्तेदार थे आए थे और रात भर वहां सोए। जब सुबह के वक्त दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने दरवाजा न खोला तो अंदर देखा तो सभी बेहोश थे। मौके पर एंबुलेंस को बुलाया और लेकिन अब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि उनके माता-पिता व रिश्तेदारों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ अविनाश जिंदल ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि 6 लोगों को अस्पताल में लाया गया, जिनमें से 2 बच्चे भी शामिल थे। लेकिन दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी। रात को कमरे में अंगीठी जलाने से यह हादसा हुआ। गैस चढ़ने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि उनके माता-पिता व रिश्तेदार गंभीर हैं।