Two Cases Of Omicron In Panipat करनाल के बाद पानीपत में ओमिक्रोन के दो केस, विदेश से आए संक्रमित

0
679
omicron
omicron

आज समाज डिजिटल, पानीपत-करनाल:
Two Cases Of Omicron In Panipat: करनाल में ओमिक्रोन से संक्रमित होने के बाद अब पानीपत में भी इसके दो केस सामने आए हैं। यूके से लौटी माडल टाउन निवासी छात्रा उसके पिता ओमिक्रोन पाजिटिव मिले हैं। वहीं करनाल में भी एक केस पॉजिटिव सामने आने से स्वास्थ्य विभाग मुश्किल में है। यूके से लौटी माडल टाउन निवासी एक छात्रा और उसके पिता दोनों ही ओमिक्रोन पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का बुधवार को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जो निगेटिव है।

19 वर्षीय छात्रा है संक्रमित Two Cases Of Omicron In Panipat

पानीपत के सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि 15 दिसंबर को छात्रा यूके से लौटी थी। एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में वह कोरोना पाजिटिव मिली थी। अगले दिन उसके पिता की हालत बिगड़ी तो आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए स्वाब सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव रही। यहां दोनों का दूसरा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, उसकी रिपोर्ट निगेटिव है। सिविल सर्जन के से मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्री 16 दिसंबर से ही बिशनस्वरूप कालोनी स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

दोनों डोज लगी थी, इसलिए जल्द हुए रिकवर Two Cases Of Omicron In Panipat

पिता-पुत्री को कोरोना रोधी दोनों डोज लग चुकी थी। इसके बावजूद कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित हुए। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है। दोनों डोज लगी इसलिए पिता-पुत्री जल्द रिकवर हो गए।

विदेश से लौटने पर इसका करें पालन Two Cases Of Omicron In Panipat

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा ने कहा कि विदेश से लौटे लोगों को अपने आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी चाहिए। एयरपोर्ट पर रिपोर्ट निेगेटिव भी मिली हो, तब भी सात दिन होम आइसोलेशन में रहें। आठवें दिन पुन: आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं। इसकी रिपोर्ट निगेटिव है तो सात दिन सेल्फ क्वारंटाइन रहें।

करनाल में ओमिक्रोन पहले ही दे चुका दस्तक Two Cases Of Omicron In Panipat

न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले करनाल में ओमिक्रोन ने दस्तक दी है। करनाल निवासी पुर्तगाल से लौटा था। जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उसके बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। ओमिक्रोन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आपात बैठक बुलाई।
सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने टीम गठित कर उसे नीलोखेड़ी के बरानी खालसा के लिए भेजा। जहां क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है।

10 दिसंबर को पुर्तगाल से आया था शख्स Two Cases Of Omicron In Panipat

सिविल सर्जन ने बताया कि नीलोखेड़ी के बरानी खालसा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति 10 दिसंबर को पुर्तगाल से आया था। एक सप्ताह होम क्वारटाइन होने के बाद 18 दिसंबर को सैंपल लिए तो कोरोना संक्रमित पाया गया। ओमिक्रोन की जांच के लिए 18 को ही दिल्ली सैंपल भेजा गया था, जो बुधवार को पाजीटिव पाई गई। परिवार के लोगों की भी जांच की गई है, जिसमें उसका छह साल का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसकी भी ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग अब उसके संपर्क में आए रिश्तेदारों के अलावा पूरे गांव की ट्रेसिंग करेगी।