Rohtak News: रोहतक में डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो भाईयों से ठगे 8 लाख

0
7
रोहतक में डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो भाईयों से ठगे 8 लाख
रोहतक में डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो भाईयों से ठगे 8 लाख

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक दो भाईयों को डाक विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अपनी बात को साबित करने के लिए फर्जी लेटर भी भेजे। लेकिन अब ना तो पीड़ितों को नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिल रहे हैं। जिसके कारण मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक की शेर विहार कॉलोनी निवासी बलबीर ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि एक हिमांशु नामक युवक उनके मकान के सामने किराए पर रहता है। जिसके कारण उसके लड़के रणजीत व सुनील साथ पढ़ते थे और उसके साथ आना-जाना था। हिमांशु ने पीड़ित के लड़के से कहा कि 8 लाठ रुपए दे दें, तो उन्हें डाकखाना या मत्स्य विभाग में नौकरी लगवा देगा। क्योंकि उसके पिता मत्स्य विभाग में आॅफिसर है। बलबीर ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने नौकरी लगाने का झांसा दिया और 8 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद उन पर विश्वास करके 7 अगस्त 2021 को 3 लाख रुपए बैंक से निकालकर दे दिए। वहीं इसके बाद अपने व पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 1 लाख 55 हजार रुपए दिए। बकाया 3 लाख 45 हजार रुपए करीब एक सप्ताह बाद नकद दे दिए। इसके बाद उसके लड़के के नौकरी के फार्म भरवाए। 2 महीने बाद फर्जी चयनित लिस्ट भेजी। जिसमें उसके लड़के का नाम था और कहा कि एक महीने में ज्वाइनिंग करवा देंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें नौकरी लगने का झांसा देते रहे और कई दस्तावेज भी दिए। लेकिन बाद में कहा कि नौकरी नहीं लगेगी। इसलिए पैसे वापस दे देंगे। लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं दिए हैं। पैसे वापस मांगने पर बहाना बनाकर टाल देते। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दे दी। इस पर 1 जुलाई को शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

SHARE