दो बाइक की आमने- सामने टक्कर, दोनों बाइक सवारों की मौत

0
364
Two bikes collided head-on, both bike riders died
Two bikes collided head-on, both bike riders died

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

काला अम्ब से साढौरा रोड पर गांव सादिक पुर के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। पुलिस व राहगीरों ने तत्काल सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल साढ़ौरा पहुंचा दिया था लेकिन सिर में आई गंभीर चोट की वजह से दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई और इस घटना में दोनों चालकों की मौत हो गई।

दोनों बाइक सवारों की मौत

सूचना पाकर दोनों मृतक युवकों के परिजन सीएचसी पहुंच गए। खून से लथपथ दोनों युवकों के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर वासी 25 वर्षीय जंगशेेर पुत्र ताज अली कालाअम्ब किसी काम के लिए जा रहा था। तभी उधर से गांव रतौली वासी 30 वर्षीय सालीम पुत्र साधुद्दीन कालाअम्ब किसी निजी कम्पनी से काम निपटा कर वापिस लौट रहा था। गांव सादिकपुर के पास पहुंचने के दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने जोरदार आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक विवाहित थे।

एसएचओ धर्मपाल ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर यमुनानगर शवगृह भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook