Rohtak Accident News: रोहतक में काहनौर-निगाना रोड पर दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत

0
256
रोहतक में काहनौर-निगाना रोड पर दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत
रोहतक में काहनौर-निगाना रोड पर दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: कलानौर कस्बे में बीती रात को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य युवक घाल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार कलानौर में काहनौर-निगाना रोड पर 2 मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। इसमें गांव काहनौर के युवक गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार अन्य 3 युवकों को हादसे में गंभीर चोटें लगी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई। घायल युवकों का रोहतक पीजीआई मे इलाज चल रहा है।