दो बाइक चोर व चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
163
Two bike thieves and the accused who bought a stolen bike arrested

बाइक चोरी की 1 व मोबाइल स्नैचिंग की 2 वारदातों का खुलासा: चोरी की 1 बाइक बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर निशानदेही पर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनी व रोहताश निवासी एकता विहार कॉलोनी व सुरेश निवासी मुडेरवा गोंडा यूपी हाल एकता विहार कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों आरोपियों से मोबाइल स्नैचिंग की दो अन्य वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर छोटू राम चौक पर चोरी की स्पलेंडर बाइक सहित आरोपी मनी निवासी एकता विहार कॉलोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक सुरेश पुत्र सीताराम निवासी मुडेरवा गोंडा यूपी हाल एकता विहार कॉलोनी व रोहताश पुत्र विधाराम निवासी एकता विहार कॉलोनी से 2 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।

 

सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी मनी की निशानदेही पर आरोपी रोहताश व सुरेश को बाबैल नाक से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक बीते मार्च महीने में गांव राजाखेड़ी से चोरी कर आरोपी मनी को बेचने बारे स्वीकारा। दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक बेचकर हासिल किये 2 हजार रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में जसबीर पुत्र रामकुमार निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने मिलकर शहर में अलग अलग स्थान से मोबाइल स्नैचिंग की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदातों बारे एक अभियोग थाना चांदनी बाग व एक अभियोग थाना किला में दर्ज है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

आरोपियों से निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. आरोपी सुरेश व रोहताश ने मार्च महीने में गांव राजाखेड़ी से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में जसबीर पुत्र रामकुमार निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. तीनों आरोपियों ने मिलकर आरोपी रोहताश की बाइक पर सवार होकर 29 नवम्बर की देर शाम नवा कोट गुरूद्वारे के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन झपटा। थाना चांदनी बाग में अनिल पुत्र रमेश निवासी सेक्टर 11-12 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. तीनों आरोपियों ने मिलकर आरोपी रोहताश की बाइक पर सवार होकर 28 नवम्बर की देर शाम शिव चौक के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन झपटा। थाना किला में पंकज पुत्र सोनू निवासी भीम गोडा मंदिर पठान मोहल्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook