Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : शहर के चीमा चौक के पास फ्लाइओवर पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

चौकी जनकपुरी के इंचार्ज एएसआई कपिल कुमार ने बताया कि मृतक सुखराम उत्तरप्रदेश के इटावा और बनवारी उत्तरप्रदेश के गौंडा जिले के गांव बलंकर का रहने वाला था। दोनों दोस्त एक ही फैक्टरी में काम करते थे। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तो मिली है जिसमें कुछ क्लीयर नहीं हो पा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

पास से गुजरते रहे राहगीर, नहीं की मदद

कार की टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि दोनों युवक सड़क पर तपड़ते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। एक युवक की वहीं मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक की पहचान सुखराम के रूप में हुई है, जबकि दूसरा उसका दोस्त बनवारी कश्यप था। बनवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुखराम ने इलाज दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए हैं।