Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट

0
171
Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट
Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट

जगरांव में एटीएम तोड़कर 17 लाख लूटे तो अमृतसर में फिल्मी अंदाज में एचडीएफसी बैंक से 24 लाख की लूट

Punjab News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश के दो शहरों में लूटेरों के बैंक को निशाना बनाते हुए दो बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों वारदात में लाखों रुपए की लूट हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इन दोनों वारदात में जहां अपराधियों ने जगरांव में मंगलवार और बुधवार की रात को पीएनबी के एटीएम को तोड़ते हुए उसमें से 17 लाख रुपए लूट लिए तो वहीं अमृतसर में दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक में फिल्मी स्टाइल में 24 लाख की लूट की। इन दोनों वारदात के बाद एक बार फिर से बैंकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

मात्र चार मिनट और लूट ले गए 24 लाख रुपए

अमृतसर के कत्थूनंगल इलाके में बुधवार बाद दोपहर करीब तीन बजे पांच नकाबपोश लुटेरे एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में घुसे और स्टाफ को बंधक बनाकर 24 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लुटेरों ने पूरी वारदात को मात्र से तीन से चार मिनट के भीतर अंजाम दिया। इतना ही नहीं लुटेरों जाते समय बैंक स्टाफ के मोबाइल फोन, लैपटाप और डीवीआर भी उठा कर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी चरणजीत सिंह, एसपी (डी) हरिंदर सिंह गिल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। आरोपियों ने भागते समय थोड़ी दूरी पर जाकर स्टाफ से छीने हुए मोबाइल फोन फेंक दिए।

जगरांव में पूरी रेकी के बाद की वारदात

प्रदेश के जगरांव में एक बार फिर से नकाबपोश लुटेरों ने बिना सिक्योरिटी गार्ड के लगे एटीएम को गत रात्रि निशाना बनाया। बैंक अधिकारियों के अनुसार लुटेरे एटीएम से करीब 17 लाख रुपए कैश लूटने में सफल रहे। इस लूट के लिए अपराधियों ने विशेष रूप से स्प्रे और कटर का सहारा लिया। जिससे आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। वारदात मंगलवार रात करीब 12 बजे के बाद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जगरांव रायकोट रोड पर स्थित गांव लम्मे में वारदात को अंजाम दिया। यहां पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम काफी समय से लगा हुआ है। मंगलवार देर रात दो बाइक पर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम की लूट को अंजाम दिया। वारदात का पता बुधवार सुबह उस समय लगा जब अधिकारी रोजाना की तरह बैंक आए। उन्होंने एटीएम टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान