Patiala Crime News : पौने दो करोड़ रुपए कैश के साथ दो काबू

0
92
पौने दो करोड़ रुपए कैश के साथ दो काबू
पौने दो करोड़ रुपए कैश के साथ दो काबू

Patiala Crime News (आज समाज), शंभू : थाना शंभू पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब थाना शंभू पुलिस ने 2 लोगों को 1 करोड़ 77 लाख 17 हजार रुपए के साथ काबू किया । शंभू पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि थाना मुखी शंभू इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अंबाला-राजपुरा रोड गांव मेहताबगढ़ में विशेष नाकाबंदी चेकिंग के दौरान वाहन नंबर सीएच 01 सीसी 8989 ब्रांड फोर्ड इंडेवर को जांच के लिए रोका गया तो चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र करमजीत सिंह निवासी गांव सलानी थाना अमलोह जिला श्री फतेहगढ़ साहिब और उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव जसडा थाना गोबिंदगढ़ जिला श्री फतेहगढ़ साहिब बताया।

गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में 1 करोड़ 77 लाख 17 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग पटियाला को बुलाया और गुरप्रीत सिंह और बलदेव सिंह बरामद कैश के साथ इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग पटियाला को सौंप दिया गया। इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग, पटियाला ने मामले को बरामद कैश को जब्त कर लिया और गुरप्रीत सिंह और बलदेव सिंह को नोटिस जारी कर फार्ग कर दिया गया।