Firozpur News : एक किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

0
135
एक किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार
एक किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

Firozpur News (आज समाज), फिरोजपुर : पाकिस्तान की तरफ से भारत में नशा तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। पाकिस्तान में बैठे तस्कर सुरक्षा एजेंसियों के पहरे से छिपाकर नशे की खेप भारतीय सीमा में भेजने को अक्सर तैयार रहते हैं। पंजाब नशा तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण नशा तस्कर यहां आसानी से तस्करी करते हैं।

उनका साथ पंजाब की सीमा में बैठे तस्कर देते हैं। हालांकि बीएसएफ नशा तस्करों की इन नापाक हरकतों को समय-समय पर विफल करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गत दिवस सामने आया। जब बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग को फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में एक खेत में हेरोइन की खेप मिलने की सूचना मिली।

इससे पहले कि बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच पाते, ट्रैक्टर चला रहे दो व्यक्तियों ने खेप को वहां से उठा लिया। रात लगभग 11:30 बजे जब वे भानेवाला गांव के पास जा रहे थे तो बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोक लिया। फिरोजपुर के चांदीवाला गांव के निवासी लगभग 27 और 50 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

उनकी और उनके ट्रैक्टर की गहनता से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जवानों ने ट्रैक्टर के हुड की जेब में छुपाए गए संदिग्ध नशीले पदार्थों के दो पैकेट (कुल एक किलो वजन) और 3 मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद, पकड़े गए व्यक्तियों, ट्रैक्टर और संदिग्ध नशीले पदार्थों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।

नशा तस्करों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे

इस संबंधी जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवान सीएम पर पूरी चौकसी से तैनात हैं और पाकिस्तान की तरफ से होने वाली ऐसी गतिविधियों को नाकाम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परेशानी तब होती है जब भारतीय सीमा में बैठे नशा तस्करी में जुटे लोग सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।