लूट की कोशिश करते दो गिरफ्तार

0
345
Two Arrested while Trying To Rob
Two Arrested while Trying To Rob

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सीआईए-2 की टीम ने लूटने की कोशिश करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों से दो अवैध हथियार और 7 जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। आरोपियों से एक बाइक भी बरामद की गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि नहर पटरी पर दो युवक लूट की फिराक में बैठे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन वालिया, एएसआई रोहन, राजकुमार की टीम का गठन किया गया। जब अपराध शाखा-2 की गाड़ी पटरी पर पहुंची तो दोनो आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ पुलिस की गाड़ी के आगे बाइक लगा कर रोक लिया और लूट करने की कोशिश की। टीम ने आकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में जिनकी पहचान सुभाष नगर निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बाबा व प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शुभम के नाम से हुई। आरोपी सिमरनजीत सिंह से एक देशी पिस्टल व 5 जिंदा राउंड बरामद हुए। जबकि आरोपी शुभम से एक देशी कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपियों से एक बाइक भी बरामद हुई है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। बाइक के साथ छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने मामले में खुर्द-बुर्द की धारा भी इजाद की है। दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी सिमरनजीत पर पहले भी शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी बीच रास्ते में रोककर लूट गिरोह योजना बना रहे थे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से घायल को आर्थिक सहायता

ये भी पढ़ें : कश्मीर से यमुनानगर पहुंची साइकिल यात्रा का स्वागत

ये भी पढ़ें : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें : हथियार के दम पर छीनाझपटी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

 Connect With Us: Twitter Facebook