प्रवीण वालिया, करनाल:
Two Arrested Smuggling Smack: थाना असंध की टीम ने नशीले मादक पदार्थों पर रोक लगाते हुए एक महिला और एक व्यक्ति को भारी मात्रा में स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 13 फरवरी की रात को उपनिरीक्षक दयानन्द थाना असंध की अध्यक्षता में थाना असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतू सफीदों चौक असंध पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ऊषा नि वासी जींद व सुखबीर मोटरसाईकिल पर स्मैक बेचने का धंधा करते हैं। जो स्मैक लेने के लिये अलेवा जींद में की तरफ गये है।
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने जींद रोड असंध खल भंडार के पास नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर एक महिला व पुरूष आता हुऐ दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल को मोडकर वापिस भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। उन्होने पूछताछ में अपना नाम ऊषा पत्नी राजबीर सिंह व सुखबीर पुत्र सुरेश जिला जींद बतलाया। इसके बाद आरोपियों की गहनता से तलाशी ली गई
तलाशी के दौरान महिला ऊषा के कब्जे से काले रंग की पोलीथीन में से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई व आरोपियों की मोटरसाईकिल को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ बिना परमिट के अपने कब्जे में स्मैक रखने व उसका परिवहन करने के अपराध में धारा 21, 29 के तहत थाना असंध में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से स्मैक की खरीद-फरोक्त का काम करते हैं। इसी काम को करने के चलते दोनों की आपस में जान पहचान हुई थी। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी और मुख्य सप्लायर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जायेगा।
Also Read: जिला नूंह पुलिस को मिली दृश्यम केंद्र की सौगात
Also Read: अमर शहीद बाबा दीप सिंह के प्रकाशोत्सव पर सजे दीवान
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…