स्मैक की तस्करी करते महिला सहित दो गिरफ्तार Two Arrested Smuggling Smack

0
614
Two arrested including woman smuggling smack
Two arrested including woman smuggling smack

प्रवीण वालिया, करनाल:
Two Arrested Smuggling Smack: थाना असंध की टीम ने नशीले मादक पदार्थों पर रोक लगाते हुए एक महिला और एक व्यक्ति को भारी मात्रा में स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 13 फरवरी की रात को उपनिरीक्षक दयानन्द थाना असंध की अध्यक्षता में थाना असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतू सफीदों चौक असंध पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि ऊषा नि वासी जींद व सुखबीर मोटरसाईकिल पर स्मैक बेचने का धंधा करते हैं। जो स्मैक लेने के लिये अलेवा जींद में की तरफ गये है।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई Two Arrested Smuggling Smack

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने जींद रोड असंध खल भंडार के पास नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर एक महिला व पुरूष आता हुऐ दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल को मोडकर वापिस भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। उन्होने पूछताछ में अपना नाम ऊषा पत्नी राजबीर सिंह व सुखबीर पुत्र सुरेश जिला जींद बतलाया। इसके बाद आरोपियों की गहनता से तलाशी ली गई

तलाशी में पकड़ में आया मामला Two Arrested Smuggling Smack

तलाशी के दौरान महिला ऊषा के कब्जे से काले रंग की पोलीथीन में से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई व आरोपियों की मोटरसाईकिल को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ बिना परमिट के अपने कब्जे में स्मैक रखने व उसका परिवहन करने के अपराध में धारा 21, 29 के तहत थाना असंध में मामला दर्ज किया गया।

काफी समय से कर रहे थे धंधा Two Arrested Smuggling Smack

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से स्मैक की खरीद-फरोक्त का काम करते हैं। इसी काम को करने के चलते दोनों की आपस में जान पहचान हुई थी। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी और मुख्य सप्लायर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जायेगा।

Also Read: जिला नूंह पुलिस को मिली दृश्यम केंद्र की सौगात

Also Read: अमर शहीद बाबा दीप सिंह के प्रकाशोत्सव पर सजे दीवान

Connect With Us : Twitter Facebook