नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Two Arrested For Taking Money: कनीना के मंदिर में प्रसाद लेते समय व्यक्ति की पैंट की जेब से पैसे निकालने के मामले में थाना कनीना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर की कच्ची बस्ती के रहने वाले गोकुल और दलीप के रूप में हुई है। आरोपितों को मंदिर में व्यक्ति की जेब से नकदी चुराकर भागते हुए पब्लिक ने पकड़ लिया।
बाबा के कर रहा था दर्शन, तभी हुई हरकत Two Arrested For Taking Money
आरोपितों को आज न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कनीना के भड़फ के रहने वाले बाबूलाल ने कनीना थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए गया था और भंडारे में प्रसाद लेते समय उसे महसूस हुआ कि पैंट की जेब से किसी ने पैसे निकाल लिए हैं। जब शिकायतकर्ता ने आस-पास देखा तो पास खड़े दो युवक वहां से भागने लगे, जिनको पब्लिक ने पकड़ लिया।
शोर सुनकर दूसरा पीड़ित भी आया सामने Two Arrested For Taking Money
शोर सुनकर कनीना निवासी रामप्रसाद भी वहां आ गया और उसने बताया कि उसकी जेब से भी पैसे निकाल लिए गए हैं। इस पर थाना कनीना में जेब से पैसे निकालने वाले आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गोकुल और दलीप उपरोक्त बतलाया। पुलिस ने आरोपित गोकुल से 2000 रुपये और आरोपित दलीप से 1500 रुपये बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Read Also : Statement Of CM During Budget Session इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा : मनोहर लाल
Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook