पिस्तौल के दम पर लूटने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार Two Arrested For Robbing on pistol

0
527
two-arrested-for-robbing
two-arrested-for-robbing

राज चौधरी, पठानकोट:
Two Arrested For Robbing: पठानकोट में कार व स्कूटी को पिस्टल दिखाकर लूटने वाले 3 आरोपितो में से पुलिस ने दो को पकड़ लिया है। इस दौरान उनसे कार व स्कूटी बरामद करने के साथ ही दो देसी पिस्टल और 2 राउंड व एक राउंड का खोल भी बरामद किया।

दो मामले हल, टीम को दी बधाई Two Arrested For Robbing

एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने आज जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने पुलिस टीम को बधाई दी, जिन्होंने कुछ ही समय में दोनो मामले को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि तीन दिन पहले शहर के पटेल चौक के पास से हथियार दिखा कर स्कूटी पीबी 35 एडी 1739 तथा इसके थोड़े ही समय के बाद कार पीबी 35 एम 5775 जिसे एक लड़की सीख रही थी से छीन ली थी।

दो देसी पिस्टल के साथ पकड़ा Two Arrested For Robbing

two-arrested-for-robbing
two-arrested-for-robbing

पुलिस ने दोनों लूट की वारदातो को ट्रेस करते हुए गौरव निवासी उपरली लमीनी तथा लक्की खोसला निवासी ढांगू पीर को गिरफ्तार किया, जिनसे स्कूटी और कार की बरामदी के साथ ही दो देसी पिस्टल और 2 राउंड 315 बोर तथा एक गोली का खोल भी बरामद किया। एसएसपी पठानकोट सुरेन्द्र लाम्बा ने बताया कि इस लूट में इनका एक अन्य साथी राजा निवासी ढांगू पीर भी शामिल था जोकि अभी फरार है, जिसे पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also : Toll Plaza Started Near Jharothi हरियाणा में एक और सफर होगा महंगा

Read Also : Statement of Deputy CM पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- कांग्रेस देश से समाप्त

Connect With Us : TwitterFacebook