जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल हर दिन कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कसी हुई। घाटी को आतंक मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबल प्रयासरत है। इस बीच जो लोग आतंकियों की सहायता कर रहे हैंवह भी अब सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं। इसी क्रम में पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद करने वालों दो लोगोंको गिरफ्तार किया। इन मददगारों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभव है कि यह मददगार आतंकियों केसंबंध में बड़ी जानकारी दें। विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन क्रीरी ने बशीर अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट निवासी क्रीरी और वसीम अहमद मीर पुत्र अब्दुल गनी मीर निवासी क्रीरी को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर युवाओं को भ्रमित करने उन्हें उकसाने और पैसे का लालच देकर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त करने का आरोप लगा है। तलाशी अभियान के समय इन दोनों लोगों ंको सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया। दो चीन निर्मित ग्रेनेड, एके-47 राइफल के 20 कारतूस इन लोगों के पास से बरामद किए गए हैं।