Two arrested for helping Lashkar-e-Taiba terrorists in Kupwara: कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मदद करने वाले दो की गिरफ्तारी

0
402

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों पहले तीन भाजपा नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कुपवाड़ा जिले से शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की मदद करने वाले और उन्हेंआसरा देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन मददगारों के पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया। लाश्कर-ए-तैयबा के ही अन्य संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने भाजपा नेताओं की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया। जममू-कश्मीर के लियाकत अहमद मीर और अकीब राशिद मीर आतंकियों को मदद करते थे। दोनों त्रेहगाम कुपवाड़ा के हयान इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को शरण देते थे, रसद पहुंचाने का काम करते थे और साथ ही उन्हें हथियार और गोला बारूद भी पहुंचाते थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हंदवाड़ा नगर में विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए चौकियां बनाई गईं थी और हंदवाड़ा के चिनार पार्क में जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका गया।  दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं।