गैंगस्टर पवित्र चौड़ा ने पंजाब में आपराधिक तत्वों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए मंगवाए थे हथियार

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

Punjab Crime News (आज समाज), पठानकोट : पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार तस्करी मॉड्यूल के दो सदस्यों को चार पिस्तौल और कारतूसों सहित गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कंवलप्रीत सिंह उर्फ कंवर, जो कि बटाला के गांव बुट्टर कलां का निवासी है, और रंजीत सिंह, जो कि गुरदासपुर के भैणी बांगर का निवासी है, के रूप में हुई है। बरामद किए गए हथियारों में एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्तौल और दो .32 बोर पिस्तौल सहित चार मैगजीन और 39 कारतूस शामिल हैं।

गैंगस्टर पवित्र चौड़ा के लिए काम करते हैं आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कंवलप्रीत अमेरिका स्थित गैंगस्टर पवित्र सिंह चौड़ा, जो कि बटाला के गांव चौड़ा का निवासी है, के संपर्क में था और उसी के इशारे पर काम कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि गैंगस्टर पवित्र चौड़ा ने आपराधिक तत्वों को हथियारों की आपूर्ति के लिए एक खेप की व्यवस्था की थी, ताकि इन हथियारों के जरिए सीमा से सटे इस राज्य में स्थापित की गई शांति और सद्भावना को भंग किया जा सके।

पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे

डीजीपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने और इसके आगे-पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए अन्य अपराधों का पता लगाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी साझा करते हुए एआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस, पठानकोट, सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से खुफिया सूचना मिली थी कि गैंगस्टर पवित्र चौड़ा के दो सहयोगियों ने हथियारों की एक खेप हासिल की है।

दोनों पर इतने केस दर्ज

इस पर काउंटर इंटेलिजेंस, पठानकोट की पुलिस टीमों ने एक गोपनीय अभियान शुरू किया और बटाला क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कंवलप्रीत सिंह को हत्या के प्रयास, आपराधिक घुसपैठ और नुकसान पहुंचाने सहित तीन आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि 10 दिसंबर 2024 को गुरदासपुर जेल से रिहा होने के बाद आरोपी कंवलप्रीत फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया और उसके खिलाफ गोलीबारी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कुछ व्यक्तियों ने मकान मालिक को मारने के इरादे से एक घर पर गोलियां चलाई थीं।

ये भी पढ़ें  : Punjab CM News : नशा मुक्त पंजाब के लिए लोगों का सहयोग जरूरी : सीएम

ये भी पढ़ें  : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस में गजब का समन्वय : बघेल