Amritsar Crime News : पांच पिस्तौल सहित दो हथियार तस्कर पकड़े

0
87
Amritsar Crime News : पांच पिस्तौल सहित दो हथियार तस्कर पकड़े
Amritsar Crime News : पांच पिस्तौल सहित दो हथियार तस्कर पकड़े

सीआई अमृतसर ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़ : डीजीपी

Amritsar Crime News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर : प्रदेश को अपराध से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), अमृतसर ने बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल सीआई टीम ने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी गैंगस्टर लखबीर लंडा और सत्ता नौशहरा के साथियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह, दोनों निवासी गांव ढल्ला, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें दो .30 बोर पीएक्स5 पिस्तौल और स्टार मार्क वाले तीन .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर के तरनतारन विंग की टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह का पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर निवासी घड़क से संबंध है, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी फतेह और गुरप्रीत ने हाल ही में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप हासिल की थी और उनके द्वारा इसे अमृतसर के नारायणगढ़ स्थित सरकारी स्कूल आॅफ एमिनेंस के पास पहुंचाने की आशंका थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई विंग तरनतारन की पुलिस टीमों ने एक गुप्त आॅपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को पांच पिस्तौलों सहित गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान में बैठे तस्करों से आंतकियों से जुड़े तार

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर और उसके साथी गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और सत्ता नौशहरा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ड्रोन की मदद से अपने भारतीय साथियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार