Two accused arrested
नशीला पदार्थ सुंघा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू
आज समाज डिजिटल, पानीपत
Two accused arrested : सीआईए – वन टीम ने नशीला पदार्थ सुंघा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया। आरोपी बीते मंगलवार को पानीपत बस स्टैंड के बाहर यूपी जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े दो श्रमिको को ई-रिक्शा में बैठाकर, नशीला पदार्थ सुंघा 15 हजार रूपए व एक मोबाइल फोन लूटकर दोनो को बेहाशी की हालत में असंध रोड पुल के पास छोड़कर फरार हो गए थे।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-रिक्शा में बैठाकर नशीला पदार्थ सुंघा अपहरण व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यो को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सोमवार सायं बाबरपुर अड्डे के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियो की पहचान अजय निवासी इटहरी गया बिहार हाल नरेला दिल्ली व अनिल निवासी अररिया बिहार हाल अनाज मंडी मतलोडा पानीपत के रूप में हुई। आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते मंगलवार की सायं पानीपत बस स्टैंड के बाहर यूपी जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े दो श्रमिको को ई-रिक्शा में बैठा, नशीला पदार्थ सुंघाकर 15 हजार रूपए व एक मोबाइल फोन लूटकर दोनों को बेहाशी की हालत में असंध रोड पुल के पास छोड़कर फरार हो गए थे।
ये है मामला
उक्त वारदात बारे थाना शहर पानीपत में लवकुश पुत्र पुन्नी लाल निवासी बैरिया बहराईच यूपी हाल खटकड़ जीन्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस को दी शिकायत में लवकुश ने बताया था कि उसका पिता पुन्नी लाल व पड़ोसी धीरज यूपी में घर जाने के लिए 8 मार्च को खटकड़ से चले थे। बस अड्डा पानीपत के बाहर पहुंचे तो अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने जबरदस्ती दोनो को ई-रिक्शा में बैठा लिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर 15 हजार रूपए व मोबाइल फोन छिनकर ले गए। लवकुश ने बताया 9 मार्च को किसी राहगिर से मदद लेते हुए पिता ने उसके पास फोन किया और असंध रोड पर नहर के पास होने बारे बताया। सूचना पाकर वह तुरंत पिता के पास पहुंचा तो यह सब बाते उसके पिता ने बताई। पिता की हालत ज्यादा ठीक नही थी। पिता ने बताया आरोपी के तीन अन्य साथी भी ई-रिक्शा में बेठे हुए थे। थाना शहर पुलिस ने लवकुश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ सुंघा कर अपहर्ण करने व लूट की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में फुटेज चेक करनी शुरू कर दी थी। (Two accused arrested)
चार दिन का रिमांड
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनो आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इनके साथियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पुछताछ गहनता से जारी है।
READ ALSO : व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक शेयर कैसे करें जानिए Share WhatsApp Status On Facebook
READ ALSO : WhatsApp Payment Feature में पैसे ट्रांसफर, रिसीव और बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा