Karnal News: डेरे पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफतार

0
265
डेरे पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफतार
डेरे पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफतार

Firing Incident,करनाल:  पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में करनाल पुलिस की क्राइम युनिटी सी.आई.ए-02 टीम द्वारा जिला जेल जींद में बंद दो आरोपीयों आकाश पुत्र सतीश और मनीश पुत्र धर्मपाल वासीयान बरसौला, जींद को थाना निसिंग के मुकदमा नंबर 36 दिनांक 24.01.2024 धारा 34,506,307,285 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार कर माननीय अदालत से 03 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया।

इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-02 निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि आरोपीयों द्वारा दिनांक 24.01.2024 की रात को थाना निसिंग क्षेत्र में डेरा रणजीत नगर गोंदर में एक मकान पर फायरिंग की गई थी, जिसके बारे पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी राजीव उर्फ बच्ची वासी जलालपूर कलां, जींद के कहने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया था और उसी ने वारदात के लिए हमें हथियार उपलब्ध करवाए थे।

आरोपीयों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई कार थाना इन्द्री क्षेत्र से छिनी गई थी, जो पहले ही पुलिस टीम द्वारा बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में जिला जेल जींद में बंद थे। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत से तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि उनसे गहनता से पूछताछ कर उनके साथी के बारे पता लगाया जा सके।