वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी अवैध हथियार सहित काबू

0
349
Two accused roaming around trying to carry out the crime were caught with illegal weapons

आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:

जगन गेट चौकी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वारदात को अंजाम की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण चौबीस परगना के पालपुली भवानीपुर निवासी समीर उर्फ  सम्मी और दिल्ली के मदनपुर खादर निवासी मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। आरोपियों को आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी 

जांचकर्ता ने बताया कि शनिवार रात को शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के लियो चौक के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दबिश कार्रवाई की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसके बाद कर्मचारियों ने आरोपियों को पीछा करके पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान समीर उर्फ सम्मी और मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी में उनके पास से एक देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हो गया। आरोपियों के खिलाफ  आम्र्स एक्ट का केस दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष 

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन 

ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग

ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us : Twitter Facebook