चंडीगढ़ (आज समाज )। निहंग वेश•ाूषा में आए तीन निहंगों द्वारा शिवसेना नेता पर किए हमले में नया मोड़ सामने आया है। कट्टरपंथियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार दिए जाने वाले बयान के कारण चर्चा में रहने वाले शिवसेना नेता गोरा थापर पर अटैक का कारण •ाी यही बयान बनेसोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों को ललकारने के कारण ही तीनों निहंग सिंह संदीप थापर गोरा पर हमले की तलाश में थे। इसके बाद जैसे ही गोरा थापर अपने गनमैन के साथ अस्पताल से बाहर निकला तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय नगर निवासी हरजोत सिंह और टिब्बा रोड की पंजाबी बाग कालोनी निवासी सरबजीत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। इस दौरान दोनों के समर्थक •ाी वहां मौजूद थे। हालांकि पुलिस सीधे दोनों को अदालत में पेश करने ले गई। जहां दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर •ोज दिया गया है। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके तीसरे साथी लाडी का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि संदीप थापर गोरा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों के खिलाफ पूरी तरह से एक्टिव थे और कई प्लेट फार्म पर वह कट्टरपंथियों के खिलाफ बयानबाजी •ाी करते थे। उन्होंने कहा कि जिस कारण आरोपी उनसे खफा थे और उन्होंने शुक्रवार को गोरा थापर पर हमला किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अ•ाी तक की जांच में यहीं वजह सामने आ रही है।
बाकी आरोपियों का तीसरा साथी अ•ाी फरार है। उसकी तलाश में छापामारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें लगी हुई है। श्री फतेहगढ़ साहिब पुलिस के साथ संपर्क बनाकर तीसरे आरोपी का •ाी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे •ाी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गोरा थापर के गनमैन एएसआई सुखवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज है। इस मामले में उसकी •ाूमिका की •ाी जांच की जा रही है। उसे अ•ाी सस्पेंड तो नहीं किया गया, लेकिन वि•ाागीय जांच शुरु कर दी गई है। जांच के दौरान अगर उसका एक प्रतिशत •ाी गलती सामने आती है तो उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।