Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Of Theft Gang Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने छत के रास्ते घुसकर दुकान व ऑफिस में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ। चोरी की वारदातों बारे थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन दोनों ने शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की योजना बनाकर दुकानों व ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली संदिग्ध किस्म के दो युवक गंगाराम कॉलोनी में गैस गोदाम गली में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विमल पुत्र त्रिलोकी निवासी बरूहा जैराम गोंडा व कर्ण सिंह पुत्र जगदंबा निवासी बांधा जोत बिशनपुर बहराइच यूपी के रूप में बताई।
दोनों आरोपियों ने चोरी की नगदी में से 2 हजार रुपए खर्च कर दिए
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने 11 जनवरी की रात काबड़ी रोड पर सीमेंट व सरिया की दुकान में छत के रास्ते घुसकर दुकान से 7 हजार रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में राजेश पुत्र शुगन चंद निवासी पुराना गोहाना रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों ने चोरी की नगदी में से 2 हजार रुपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बची 5 हजार रुपए की नगदी बरामद की। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में दुकान व ऑफिस में चोरी करने की 3 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदातों बारे थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमें दर्ज है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
चोरी की इन वारदातों का खुलासा हुआ
1. दोनों आरेपियों ने मिलकर काबड़ी रोड पर 11 जनवरी की रात सीमेंट सरिया की दुकान से 7 हजार रुपए चोरी किये। थाना पुराना औद्योगिक में राजेश पुत्र शुगन चंद निवासी पुराना गोहाना रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने मिलकर गंगाराम कॉलोनी में 6 जनवरी की रात कंपनी के ऑफिस से 15 हजार रुपए व एक पेन ड्राइव चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में संदीप पुत्र राम नारायण निवासी हरि बाग कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपियों ने मिलकर काबड़ी रोड पर 9 जनवरी की रात शटरिंग की दुकान से 47 हजार रूपये चोरी किये। थाना पुराना औद्योगिक में अक्षय पुत्र शिशपाल निवासी शेरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर हरि नगर में 10 जनवरी की रात ज्वेलर्स की दुकान से आर्टिफिशियल व चांदी की ज्वेलरी व 2 हजार रुपए की नगदी चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में मोती लाल पुत्र खरेती लाल निवासी दुष्यंत नगर तहसील कैंप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
- Gurpatwant Pannu ने पंजाब सीएम व डीजीपी को दी जान से मारने की धमकी
- Ayodhya Pran Pratistha Update: राम मांदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि शुरू
- Punjab Phagwara Murder: पंजाब के फगवाड़ा में निहंग सिख ने की युवक की हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook