- गांव नारा के खेत से सबमर्सिबल की केबल, इनवर्टर बैटरी की गई थी चोरी
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव नारा में खेत से सबमर्सिबल की केबल, इनवर्टर बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को आसन कला से रिफाइनरी रोड पर शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना मतलौडा क्षेत्र में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक आसन से रिफाइनरी रोड पर शनि मंदिर के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकुश पुत्र मोहन व अंकित पुत्र दयानंद निवासी खंडरा के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 27 अगस्त की रात गांव नारा में खेत से सबमर्सिबल की 250 फुट केबल, एक इनवर्टर व दो बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में गांव नारा निवासी सुरजीत पुत्र रणधीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook