Two Accused Of Theft Arrested : पार्क, वाहन व खेतों से समान चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदातों का खुलासा

0
243
Two Accused Of Theft Arrested
Two Accused Of Theft Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Of Theft Arrested, पानीपत :  सीआईए थ्री पुलिस टीम ने पार्क, वाहन व खेतों से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को एनएफएल नाका के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रामेहर निवासी बलजीत नगर व संदीप उर्फ पूडी निवासी दीनानाथ कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपियों से चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ।

थाना मॉडल टाउन व थाना इसराना में मुकदमें दर्ज

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रामेहर पुत्र रघबीर निवासी बलजीत नगर व संदीप उर्फ पूड़ी पुत्र भौगा सिंह निवासी दीनानाथ कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 25 जुलाई की रात माडल टाउन में गोल मार्केट के पास बने पार्क से पानी की एक मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में हरीश निवासी माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना मॉडल टाउन व थाना इसराना में मुकदमें दर्ज है।

दोनों नशा करने के आदी

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियो ने पार्क से चोरी की पानी की मोटर राह चलते कबाड़ी को 1200 रूपए में बेचकर कुछ पैसे नशा करने में खर्च कर दिए। बचे 900 रुपए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. 25 जुलाई की रात माडल टाउन में गोल मार्केट के पास बने पार्क से पानी की एक मोटर चोरी की। थाना मॉडल टाउन में हरीश निवासी माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. 22 जुलाई की रात गोहाना रोड पर गुप्ता फैक्टरी के नजदीक खड़ी दो क्रेन से लोहे की 8 बेल चोरी की। थाना माडल टाउन में जितेंद्र निवासी मुखीजा कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. 28 मई की रात गांव डाहर में हरविंद्र के खेत में कमरे से इनवर्टर, बैटरी व सबमर्सिबल का स्टार्टर चोरी किया। थाना इसराना में हरविंद्र निवासी डाहर कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।