चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपी काबू, 6 वारदातों का खुलासा

0
198
Two accused of the gang who executed the theft incident were arrested
Two accused of the gang who executed the theft incident were arrested
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में आरोपियों से बाइक चोरी की एक व आंगनवाड़ी केंद्र, जिम समेत खोखे से चोरी की 5 वारदातों का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहरूख व साहिल निवासी पसीना कलां के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों ने मिलकर बाइक चोरी सहित चोरी की उक्त अन्य वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री की टीम को रविवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली रोड काला अंब मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक एक बाइक पर शहर की और से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान शाहरूख पुत्र इरशाद व साहिल पुत्र कामिल निवासी पसीना कला के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक 20 अगस्त को संजय चौक के नजदीक फ्लाईओवर पुल के नीचे से चोरी करने बारे स्वीकारा।

चोरी की वारदातों बारे मुकदमें दर्ज है

बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में दिनेश पुत्र जयभगवान निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने आंगनवाड़ी केंद्र, जिम सहित खोखे से चोरी करने की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर- 29, थाना सेक्टर 13-17 व थाना समालखा में मुकदमें दर्ज है।

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. 20 अगस्त को संजय चौक के नजदीक फ्लाईओवर पुल के नीचे से एक एचएफ डीलक्स बाइक चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में दिनेश पुत्र जय भगवान निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2.  8 अगस्त की रात सेक्टर-29 पार्ट टू में एक खोखे से किरयाणे का सामान व 9 हजार रूपए कैश चोरी किया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में तजेंद्र निवासी उधापट्टी समस्तीपुर बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 29 पार्ट टू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3.  24 जुलाई को समालखा में छोक्कर पेट्रोल पंप के सामने स्थित जिम में रखे दानपात्र से करीब 2 हजार रूपए चोरी किए। थाना समालखा में अनिल पुत्र हरदयाल निवासी समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. 13 अगस्त की रात गांव ढोढपुर के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर पर रखे खोखे से इनवर्टर, बैटरी चोरी की। थाना समालखा में संदीप पुत्र महेंद्र निवासी ढोढपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5.  8 जुलाई की रात गांव अजीजुल्लाहपुर में आंगनवाड़ी केंद्र से 2 गैस सिलेंडर चोरी किये। थाना सेक्टर 13-17 में आंगवाड़ी वर्कर विजय लक्ष्मी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6.  28 मई की रात गांव फरीदपुर आंगनवाड़ी केंद्र से गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी किया। थाना सेक्टर 13-17 में आगनवाड़ी वर्कर सत्यावती पत्नी रमेंश निवासी फरीदपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।