Aaj Samaj (आज समाज),Tubewell Wire Stolen From Fields,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव बराना के खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को बरसत रोड पर नाला पुलिस के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गयूर व इंतजार निवासी गढ़ी भरल करनाल के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर गत फरवरी में गांव बराना के खेतों में लगे ट्यूबवेलों की तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों ने चोरीशुदा तार राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 50 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 30 हजार रूपए बरामद कर दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
  • चोरीशुदा तार राह चलते कबाड़ी को बेचकर कुछ पैसे नशा करने में खर्च कर दिए, बचे 30 हजार रूपए बरामद

10 ट्यूबवेलों की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को रविवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की बरसत रोड पर नाला पुलिया के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गयूर पुत्र साबिर व इंतजार पुत्र हुसैन निवासी गढ़ी भरल करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 15 फरवरी की रात गांव बराना के खेतों में लगे करीब 10 ट्यूबवेलों की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सतेंद्र निवासी बराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13-17 में सतेंद्र निवासी बराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना सेक्टर 13-17 में सतेंद्र पुत्र कलीराम निवासी बराना ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। हर रोज की तरह 16 फरवरी को वह खेत में गया तो ट्यूबवेल की तार कटी मिली। अज्ञात चोर रात के समय ट्यूबवेल की तार काट कर चोरी कर ले गए। उसको पता चला कि चोर उसके खेत के आस पास लगे 10-15 अन्य ट्यूबवेल की तार भी चोरी कर ले गए है। शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।