Aaj Samaj (आज समाज), Snatching And Robbery Gang,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने स्नैचिंग व लूट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को सेक्टर 24 बाईपास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों से स्नेचिंग व लूट की चार वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक टीडीआई सेक्टर-24 बाईपास पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सूरज पुत्र करिया निवासी एकता विहार कॉलोनी व कुल्लु पुत्र राकेश निवासी शक्ति विहार कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर करीब 15 दिन पहले रात के समय नवाकोट गुरूद्वारे के पास खड़े कैंटर के शीशे तोड़कर उसमें सो रहे युवक से मोबाइल फोन व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में शिवम निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर बीते दिनों शहर में अलग-अलग स्थान पर मोबाइल स्नैचिंग व लूट की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ सभी आरोपी आपस में दोस्त है। आरोपी इकट्ठे बैठकर नशा व शराब पार्टी करने के बाद रात से समय बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास व स्नैच किया मोबाइल व नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।
स्नेचिंग व लूट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. दोनों आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 5 फरवरी की रात नवकोट गुरूद्वारे के पास खड़े कैंटर के शीशे तोड़कर उसमें सो रहे युवक से पैसे व मोबाइल फोन छीना। थाना चांदनी बाग में शिवम पुत्र बलजीत न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 9 फरवरी की रात होटल डेज के पास कार से नीचे खड़े तीन युवकों को चोट मारकर उनसे घड़ी, पर्स, मोबाइल फोन व टाटा टियागो गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी में लेपटॉप, पर्स, मोबाइल फोन व लेपटॉप बैग में करीब 30 हजार रूपये व जरूरी कागजात थे। थाना चांदनी बाग में अरूण पुत्र बलदेव निवासी भाटिया कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। लूटी कार इंडो फार्म के पास पलट जाने पर आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए थे। कार को वहा से पहले ही बरामद किया जा चुका है।
3. दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 5 फरवरी को अग्रसेन चौक व बबैल नाका के बीच साइकिल सवार एक युवक से मोबाइल स्नेच किया। थाना चांदनी बाग में मनोज पुत्र विक्रम निवासी देशराज कॉलोनी हाल जावा कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर कृष्णा गार्डन के पास एक युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीना । थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में राजकुमार पुत्र ललन निवासी सोहरौना कुशीनगर यूपी हाल किरायेदार कृष्णा गार्डन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- Arjun Munda: शांति बनाए रखना जरूरी, हम किसानों की सभी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार, हाईकोर्ट से किसानों को कड़ी फटकार
- Mausam Update 21 February 2024: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानों में अब भी बारिश का अलर्ट
- Kisan Andolan Day 9: किसान आज 11 बजे करेंगे दिल्ली कूच, पंजाब के डीजीपी ने दिए बॉर्डरों से मशीनें हटाने के निर्देश, झड़प