Two Accused Of Smuggling Illegal Liquor Arrested : अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार 

0
91
Two Accused Of Smuggling Illegal Liquor Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Of Smuggling Illegal Liquor Arrested, पानीपत : अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए व नशे पर पाबंदी लगाने के लिए एचसी कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ चौकी किशनपुरा के एरिया में तैनात था कि इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करता है। सूचना पाकर साथी मुलाजमान की सहायता से नजदीक रविदास धर्मशाला पानीपत के पास पहुंचा जहां पर एक लड़का एक दुकान के बाहर गली में  कट्टा लिए हुए खड़ा था, जिसका नाम पता पूछा तो उसने पहचान अरशद उर्फ बाबू पुत्र ताहिर हुसैन निवासी महावीर कॉलोनी पानीपत के रूप में दी। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कट्टे के अंदर से 36 पव्वा रसीला संतरा ठेका शराब देसी मिली, जिससे परमिट मांगा गया तो वह कोई परमिट न दिखा सका, जिसको तुरंत गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं दूसरी ओर एचसी संदीप अनाज मंडी गेट पानीपत में मौजूद था, कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है, जिस पर सूचना पाकर जाटल रोड पुल के नीचे पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का कट्टा लिए हुए खड़ा था, जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय पुत्र धर्म चंद निवासी नीलोखेड़ी, जिला करनाल बताया। तलाशी ली गई तो सफेद रंग के कट्टे के अंदर से 40 पव्वा शराब देसी मार्का एनवी रसीला संतरा मिली। शराब के परमिट के बारे में पूछा गया तो वह शराब का कोई भी परमिट वगैरह ना दिखा सका, जिसको तुरंत गिरफ्तार करके केस दर्ज किया गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook