Two Accused Of Shop Theft Arrested : दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा एलसीडी व पंखा बरामद

0
245
Two Accused Of Shop Theft Arrested
Two Accused Of Shop Theft Arrested
Aaj Samaj (आज समाज),Two Accused Of Shop Theft Arrested, पानीपत : आर्य नगर में चाप की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को सीआईए टू पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका के नजदीक नाला पुलिया से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रतन निवासी विद्यानंद कॉलोनी व दानिश निवासी पहलवान चौक के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपनी पहचान रतन निवासी विद्यानंद कॉलोनी व दानिश निवासी पहलवान चौक के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 27 अगस्त की रात आर्य नगर में चाप की दुकान से एक एलसीडी, एक पंखा, दो डिनर सैट, दो परात, एक जुसर मशीन व बिजली की तार चोरी करने बारे स्वीकारा।

दोनों नशा करने के आदी

चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राजेन्द्र निवासी आर्य नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर दुकान से उक्त सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरीशुदा, डिनर सैट, परात, जुसर मशीन व बिजली की तार राह चलते अज्ञात युवक को 3 हजार रुपए में बेचकर पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बची चोरीशुदा एलसीडी व पंखा बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।