Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
101
दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार
  • मामूली कहासुनी होने पर दिया था वारदात को अंजाम

Two Accused Of Murder Arrested, करनाल,15 नवंबर (प्रवीण वालिया):
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। एसआई विकास कुमार इंचार्ज चौंकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा होटल पर खाना खाते समय हुई मामूली कहासुनी में सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता सौरभ पुत्र श्री भोलाराम वासी करनाल, संदीप उर्फ काला पुत्र शिवकुमार वासी ओल्ड बहादुर चंद कालोनी और त्रिवेणी पुत्र गौरव महतो वासी शिवाजी कॉलोनी तीनों सफेदी व रंग रोगन का काम करते है । जोकि दिनाक 9 नवंबर को काम करके समय रात 8 बजे रिकित होटल एसपीएस स्कूल हांसी रोड करनाल पर खाना खाने चले गए ।

वहा पहले से ही तीन अन्य व्यक्ति भी खाना खा रहे थे। जोकि शिकायतकर्ता सौरभ मेज के पास खड़ा था और उन तीनों में से एक व्यक्ति आया और शिकायतकर्ता को एक थप्पड़ मारा, शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति से थप्पड़ मारने का कारण पूछा जिससे शिकायतकर्ता के दोस्त संदीप और त्रिवेणी भी उसके पास आ गए और आरोपी पक्ष के दोस्त भी आ गए और हाथा पाई शुरू हो गई। और फिर आरोपी पक्ष में से एक व्यक्ति ने सुआ के साथ संदीप उर्फ काला के सिर और कमर में कई वार किए जिससे संदीप बुरी तरह घायल हो गया और यह देख कर सभी आरोपी वहा से भाग गए।

जिसके बाद पीड़ित संदीप उर्फ काला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस संबंध में शिकायतकर्ता सौरभ पुत्र भोलाराम वासी शिवाजी कॉलोनी करनाल की शिकायत पर थाना शहर करनाल में दिनाक 10 नवंबर को भ. द. स. की धारा 34, 302, 506 के तहत मुकदमा नंबर 940 दर्ज किया गया था।

मुकदमे कि आगामी तफ्तीश में कार्यवाही में एसआई विकास कुमार इंचार्ज चौकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा मुख्य आरोपी धीरज पुत्र दाताराम और सहआरोपी जतिन पुत्र दाताराम करनाल को विश्वसनीय सूचना पर नजदीक शिवपुरी रोड करनाल से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आ

रोपी जतिन को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया तथा आरोपी धीरज को पेश न्यायालय करके दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी धीरज से गहनता से पूछताछ की जाएगी और इसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल आरोपी शिवम उर्फ सन्नी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग