पुलिस कर्मी बनकर की थी बात, 19 दिनों तक रखा था डिजिटल अरेस्ट
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को 19 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में फरीदाबाद की ग्रीन वैली की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सेवानिवृत अधिकारी है।
उसके पास 11 नवंबर को उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले अपने आपको टीआरएआई का कर्मचारी बताया और कहा कि अपना नंबर जबरन वसूली में इस्तेमाल किया जा रहा है। कॉल करने वाले ठगों ने महिला की बात नकली पुलिसकर्मी से कराई।
मुंबई में केस दर्ज होने की बात कहकर डराया
नकली पुलिसकर्मी ने पीडित महिला को बताया कि उसके आधार कार्ड नंबर का प्रयोग कैनरा बैंक मुंबई में खाता खोलने के लिए किया गया है। उस खाते से 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है। नकली पुलिसकर्मी ने महिला को डराया कि उसके खिलाफ मुंबई में कई मामले दर्ज है।
उसे कहा गया कि नरेश गोयल नाम शख्स ने शिकायत दे रखी है और आपके खिलाफ हमारे पास बहुत सबूत है। इतना ही नही ठगों ने महिला के पास नकली वारंट भी भेज दिए। ठगों ने महिला को 11 नवंबर से लेकर 29 तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 40 लाख ठग लिए।
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
साइबर थाना पुलिस एनआईटी ने इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों नीरज खंडेलवाल और अब्दुल मजिद खान को जयपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों ही जयपुर के रहने वाले है जांच में सामने आया कि मजिद खान ठगों को बैंक खाते एटीएम और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने का काम करता था। जबकि आरोपी नीरज ठगो को किराए पर कमरा और गाड़ी की सुविधा दिलाने का काम करता था पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा के पास एवलांच, 57 से 16 श्रमिक बचाए