चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह के दो आरोपी काबू, चार वारदातों का खुलासा

0
142
Two accused of chain snatching gang arrested
Two accused of chain snatching gang arrested
  • बाइक पर दिल्ली से समालखा में वारदात को अंजाम देने के लिए आते थे

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग की वारदात करने के वाले गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों से समालखा थाना क्षेत्र की चार वारदातों का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मीता व सुनील निवासी बाकनेर दिल्ली के रूप में हुई।

 

मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक पट्टीकल्याणा फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अमित उर्फ मीता पुत्र बिजेंद्र व सुनील पुत्र बलवान निवासी बाकनेर दिल्ली के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने 28 सितम्बर को बाइक पर सवार होकर समालखा में रामलीला ग्राउंड के पास पैदल जा रही महीला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदाता को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना समालखा में साक्षी पत्नी सुमित निवासी बडौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने समालखा में चेन स्नेचिंग की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना समालखा में मुकदमें दर्ज है।

 

दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी सुनील वर्ष 2011 से व आरोपी अमित उर्फ मीता वर्ष 2020 से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हैं। आरोपी सुनील के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थाना में चोरी, स्नेचिंग व आर्म्स एक्ट के 35 मुकदमें व आरोपी अमीत उर्फ मीता पर 7 मुकदमें दर्ज है। दोनों आरोपी दिल्ली अपने गांव से बाइक पर सवार होकर समालखा में चेन स्नैचिंग करने के लिए आते थे। वारदात के समय बाइक को आरोपी अमीत उर्फ मीता चलाता था आरोपी सुनील पीछे बैठ कर चेन झपटमारी करता था। दोनों आरोपी गांव में पड़ोसी से रिश्तेदारी में जाने की बात बोलकर बाइक लेकर आते थे। स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के वापिस गांव जाकर बाइक दे देते थे।

 

एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि इससे पहले दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2020 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद वर्ष 2021 में बेल पर बाहर आए थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने, झपटी गई चेन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया, एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

चेन स्नेचिंग की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1. दोनों आरोपियों ने 28 सितम्बर को समालखा में रामलीला ग्राउंड के पास पैदल जा रही महीला से सोने की चेन झपटी। थाना समालखा में साक्षी पत्नी सुमित निवासी बडौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने 11 अक्तूबर को भोड़वाल माजरी में बेल गाड़ी में बैठ कर घर लोट रही महीला से सोने की चेन झपटी। थाना समालखा में सुदेश पत्नी रामपाल निवासी भोड़वाल माजरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपियों ने 14 अक्तूबर को समालखा में गोल्डन पार्क के नजदीक पैदल जा रही महीला से सोने की चेन झपटी। थाना समालखा में बीरमती पत्नी सुभाष निवासी जौरासी रोड समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 26 अक्तूबर को समालखा में रेलवे रोड पर पैदल जा रही महीला के गले से सोने की चेन झपटी। थाना समालखा में नेहा पत्नी मनीष निवासी वार्ड 11 समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

Connect With Us: Twitter Facebook